संवाददाता, पटना
किलकारी बिहार बाल भवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर समर कैंप ‘चक धूम धूम 2025 की शुरुआत 31 मई को हुई. उद्घाटन समारोह का आयोजन रंग-बिरंगे, उमंग से भरे वातावरण में किया जा रहा है, जिसमें बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियां, मस्तीभरा रेन डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाहित हैं. संगीत विधा के बच्चों ने समर कैंप गीत प्रस्तुत किया. रस्सा-कस्सी खेल से माहौल और भी मस्ती भरा बन गया. मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि आप सभी का उत्साह देखकर फिर से बच्चा बनने का मन कर रहा है.समर कैंप में आप कई गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे जिसमें आप ढेर सारी मस्ती भी करेंगे. आपका बचपन जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है इसे सीखने, समझने और एन्जॉय कर बीताएं, बड़े होने पर जिम्मेदारियां आपको मिलेगी. निदेशक ज्योति परिहार ने कहा कि हमारा मकसद बच्चो के रुचि को उनसे रूबरू कराएं और सभी अपने-अपने पसंदीदा गतिविधियों में विशेषज्ञों से कई नयी चीजें सीखेंगे. किलकारी के प्रशासी पदाधिकारी वेदप्रकाश ने अतिथि और उपस्थित सभी बच्चों का स्वागत अपने संबोधन में किया.प्रस्तुतियों ने बांधा समां
इस अवसर पर किलकारी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नाटक विधा के 65 बच्चों ने एनिमल मूवमेंट, सुंदर अभिनय के साथ प्रस्तुत किया. नृत्य विधा 90 ने बच्चों फ्री-स्टाइल डांस प्रॉप्स के साथ रिमझिम फुहारों के बीच अपनी प्रस्तुति दी.कैंप में भाग लेने वाले बच्चों से किलकारी गुलजार था. साल भर इंतजार के बाद रेन डांस का आनंद सैकड़ों बच्चों ने अलग-अलग समूह में उठाया.बच्चों को कैंप से जुड़ी जानकारी मिली
समर कैंप की रूपरेखा और प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी गयी. 1 से 20 जून 2025 तक चलने वाले इस समर कैंप में 60 प्रकार की रचनात्मक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. नौ राज्यों-गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, असम, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं झारखंड से 16 विशेषज्ञ तथा स्थानीय 33 विशेषज्ञों एवं प्रशिक्षक किलकारी आयेंगे. सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक तीन सत्रों में गतिविधियां चलेंगी. किलकारी पटना द्वारा आयोजित इस समर कैंप में 3500 बच्चे लाभान्वित होंगे.उद्घाटन समारोह का संचालन रेडियो कोआर्डिनेटर आकाश कुमार और उनके साथ किलकारी के लेखन विधा के दो बच्चों, आकृति राज तथा अनुराग कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है