संवाददाता, पटना देहरादून, उत्तराखंड में 12 से 15 जून तक आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. इसमें किलकारी बिहार बाल-भवन पटना के कुमार देव प्रकाश ने जूनियर 76 किलोग्राम में रजत पदक और दीपक कुमार ने जूनियर में 55 किलोग्राम में रजत पदक प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि पर किलकारी के निदेशक ज्योति परिहार, कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता ठाकुर, प्रमंडल कार्यक्रम पदाधिकारी वेद प्रकाश, लेखा पदाधिकारी विनय मिश्रा, सहायक लेखा पदाधिकारी जयंत प्रकाश और कराटे प्रशिक्षक, कन्हैया कुमार ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है