पटना. संयुक्त किसान मोर्चा बिहार ने बयान जारी कर कहा है एडीजी कुंदन कृष्णन तुरंत किसानों से माफी मांगे. मोर्चा ने कहा कि कुंदन कृष्णन द्वारा बिहार के किसानों को अपराधी घोषित करने से बिहार के किसान आक्रोशित है. एडीजी के इस बेतुका बयान का बिहार सरकार खंडन करे. ऐसा नहीं हुआ, तो अगले चुनाव में किसान इसका जबाव देंगे. मोर्चा ने कहा कि अपराध किसान नहीं करते, पुलिस अपने संरक्षित गुंडों से करवाती है. थाना पर भले लोग जाना पसंद नहीं करते हैं, चोर, उचक्के, दलालों से थाना घिरा रहता है. मोर्चा के नेता दिनेश कुमार, अमेरिका महतो, प्रो आनंद किशोर, प्रमोद सिंह, अशोक कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह,चंद्रशेखर यादव, रामचंद्र सिंह, हरिलाल सिंह मुखिया ने संयुक्त रूप से मांग की है कि कुंदन कृष्णन को बिहार के किसानों से माफी मांगनी होगी़ वर्ना संपूर्ण बिहार में उनका पुतला जलाया जायेगा और संयुक्त किसान मोर्चा की 20 जुलाई की दिल्ली में आहूत जनरल बॉडी की बैठक में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेस किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है