Bihar News: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर्स का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई जरूरी है और अगर पुलिस आत्मरक्षा में एनकाउंटर करती है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
तेजस्वी यादव पर हमला, लालू राज की याद दिलाई
मंत्री कृष्ण नंदन पासवान का यह बयान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. कृष्ण नंदन ने तेजस्वी को उनके पिता लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासन की याद दिलाते हुए कहा कि “90 के दशक में बिहार में अपहरण उद्योग अपने चरम पर था, अपराधी बेलगाम थे, सड़कें सुनसान रहती थीं और आम जनता असुरक्षित महसूस करती थी.”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “उस दौर में स्कूटर पर भैंस ढोई जाती थी और घोटालों का अंबार लगा था, अब कानून का राज है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.”
NDA सरकार की सख्त नीति, अपराधियों से कोई समझौता नहीं
मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. पुलिस को खुली छूट दी गई है कि वह अपराध पर नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठाए.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
उन्होंने कहा कि “अगर अपराधी पुलिस पर हमला करेंगे, तो पुलिस के पास भी जवाब देने का पूरा हक है.” उन्होंने पुलिस के मनोबल को बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि “सुरक्षा बलों को सम्मान देना जरूरी है, ताकि वे बिना किसी डर के अपराध पर नियंत्रण कर सकें.”