संवाददाता,पटना कुमार स्पर्श पटना रंगमंच के चर्चित व सक्रिय रंगकर्मियों में से हैं. इस साल थिएटर संवर्ग में प्रतिष्ठित सीसीआरटी, नयी दिल्ली की ओर से सत्र 2022-23 के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की गयी है. यह स्कॉलरशिप उन्हें रंगमंच में उच्च अध्ययन और प्रशिक्षण के लिए मिली है. कुमार स्पर्श अब रंगमंच का अध्ययन और बारीकी से 2 वर्ष हरिशंकर रवि (रानावि स्नातक) के नेतृत्व में करेंगे. कुमार स्पर्श पटना की सक्रिय संस्था निर्माण कला मंच , प्रवीण सांस्कृतिक मंच एवं अनहद पटना के माध्यम से रंगमंच में सक्रिय हैं. इनके साथ ही पटना की एक और रंगकर्मी श्रेया शर्मा को भी यह छात्रवृत्ति मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है