फुलवारीशरीफ . बेऊर थाना क्षेत्र के हरनी चक गांव में बीते वर्ष हुई कुंदन कुमार की रहस्यमय मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है. शुरुआती दौर में यह बताया गया था कि कुंदन की मौत सीढ़ियों से गिरने से हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया कि कुंदन को उसके चचेरे भाई के बर्थडे पार्टी में सल्फास देकर मारा था. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड में बर्थडे ब्वाय सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मखदूमपुर निवासी कुंदन कुमार (35 वर्ष) को उसका दोस्त विकास कुमार 14 अक्टूबर की रात चचेरे भाई उत्तम कुमार के बर्थडे पार्टी में हरनी चक बुलाकर ले गया था. पार्टी में शराब और लड़की की व्यवस्था की बात कही गयी थी. उसी रात कुंदन की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों को बताया गया कि वह सीढ़ी से गिर गया, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो कुंदन का शव एक कमरे में पड़ा मिला. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस भी चौंक गयी. उसमें स्पष्ट तौर पर सल्फास जहर देने की बात सामने आयी. एफएसएल रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की, जिसके बाद बेऊर थाना पुलिस ने मामले को हत्या में बदलते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार शाह ने बताया कि इस मामले में कुंदन के चचेरे भाई उत्तम कुमार, एयरपोर्ट कर्मी विकास कुमार और मखदूमपुर निवासी लकी कुमार जो खुद को डेंटिस्ट बताता है तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जांच में सामने आया है कि कुंदन से इन लोगों ने रुपये उधार लिया था और वे उसे वापस नहीं करना चाहते थे. इसी वजह से योजना बनाकर बर्थडे पार्टी के बहाने कुंदन को बुलाया और खाने में सल्फास मिलाकर हत्या कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है