कोसी-सीमांचल में नयी रेल परियोजना अब रफ्तार पकड़ने वाली है. किशनगंज-जलालगढ़ और कुरसेला-बिहारीगंज रेल लाइन परियोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से फंड की मंजूरी मिली गयी है. सांसद पप्पू यादव ने बताया कि इस रेल परियोजना के लिए केंद्र ने 170.8 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है.
कुर्सेला-बिहारीगंज रेल लाइन प्रोजेक्ट जिंदा हुआ
लंबे अरसे से कुर्सेला-बिहारीगंज रेल लाइन परियोजना अधर में पड़ा हुआ था. अब इस परियोजना के शुरू होने की उम्मीद लोगों में फिर से जगी है. इसबार बजट 2025 में जब रेलवे को लेकर मजबूत रोडमैप सरकार ने दिखाया तो इस प्रोजेक्ट के आगे बढ़ने की भी उम्मीदों को बल मिला था.
ALSO READ: ED Raid: पटना में चीफ इंजीनियर के घर से 3 करोड़ बरामद! रिटायरमेंट के बाद मिली थी और बड़ी जिम्मेवारी
तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान ने करवाया था सर्वे
कुर्सेला बिहारीगंज रेललाइन का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ था. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कहते हैं कि समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत कोसी-सीमांचल को जोड़ने वाली कुरसेला-बिहारीगंज प्रस्तावित नई रेल लाइन परियोजना का तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान ने 1998 में रेल मंत्रालय के द्वारा सर्वे करवाया था. कुरसेला में वर्ष 1999 में इसकी आधारशीला रखी गयी थी.
लालू यादव ने किया था शिलान्यास
लालू यादव जब रेलमंत्री बने थे जब रुपौली आकर फरवरी 2009 में इस परियोजना का शिलान्यास किया था. कटिहार के पूर्व एमपी दुलाल चंद गोस्वामी और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने भी सदन में इसका मुद्दा उठाया था. पूर्णिया के वर्तमान सांसद पप्पू यादव भी संसद में इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद कर चुके हैं. अब जाकर इस प्रोजेक्ट को लेकर लोगों की उम्मीद फिर जगी है.
क्या था प्रस्ताव…
- 57 किलोमीटर से अधिक लंबी रेल लाइन बिछेगी.
- बिहारीगंज से उदाकिशुनगंज होते हुए कोपरिया तक बिछेगी रेल लाइन
- नवगछिया से चौसा, उदाकिशुनगंज होते हुए सिंहेश्वर तक ट्रैक बिछेगा
- कुरसेला से रूपौली होते हुए बिहारीगंज तक और उदाकिशुनगंज से बिहपुर तक ट्रैक
- 70 से अधिक छोटे-बड़े पुल
- कई जगहों पर स्टेशन बनने थे.