संवाददाता, पटना
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अन्य राज्यों के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी एनआइओएस डीएलएड डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को पूर्व की भर्ती में शामिल करते हुए 10 और 11 अप्रैल 2025 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 21 मार्च को पत्र जारी कर दिया है. 28 नवंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तराखंड राज्य के संदर्भ में दिये गये आदेश के कन्फ्यूजन के कारण सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों सहित के वीएस ने शिक्षक भर्ती में एनआइओएस डीएलएड डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को नियुक्ति से रोक दिया था. एनआइओएस अभ्यर्थियों ने उम्मीद जतायी है कि बिहार सरकार शीघ्र ही टीआरइ 1 और 2 में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी. विभागीय स्रोतों का कहना है कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इस बाबत अपनी तैयारी पूरी कर ली है. टीआरइ 1 का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा चुका है और टीआरइ 2 का वर्गवार, कोटिवार और विषयवार सभी कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बीपीएससी ने शिक्षा विभाग को भेज दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है