संवाददाता, पटना केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बुधवार को बालवाटिका 1 और 3 के लिए एडमिशन की दूसरी लॉटरी लिस्ट जारी कर दी है. वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर जाकर अपने बच्चों के नाम की सूची देख सकते हैं. संगठन ने इससे पहले 28 मार्च को पहला लॉटरी रिजल्ट घोषित किया था. संगठन तीसरी प्रोविजनल लिस्ट सात अप्रैल को जारी करेगा. केवीएस बालवाटिका के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि 30 जून तक है. केवीएस ने आगामी बाल वाटिका और कक्षा-2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू कर दी है और यह 11 अप्रैल तक चलेगी. अभिभावक इस अवधि में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है