पटना. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह और विभाग के सचिव दीपक आनंद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा दो से 13 जून तक आयोजित 113वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भाग लेने स्विटजरलैंड के जेनेवा रवाना हुए. वे वहां राज्य की नीतियों एवं श्रम कल्याण से जुड़ी प्राथमिकताओं को मंच पर साझा करेंगे. भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार को अतिथि मंत्री के रूप में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है