25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैरेज हॉल में करेंट लगने से मजदूर की मौत, सड़क जाम

patna news: मसौढ़ी. जहानाबाद रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन-2 के पास मन्नत मैरेज हाल में रविवार की रात पच्चीस वर्षीय एक मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी.

मसौढ़ी. जहानाबाद रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन-2 के पास मन्नत मैरेज हाल में रविवार की रात पच्चीस वर्षीय एक मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी. इधर घटना के बाद मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया. इस बीच नो इंट्री के खुलते सड़क जाम हो जाने से जहानाबाद व पटना की ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने जाम छुड़ाने का अपनी ओर से भरसक प्रयास किया लेकिन फिलहाल उसे सफलता नही मिल पायी थी. मृतक मजदूर की पहचान धनरूआ के ओलीपुर निवासी विजय साव के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुयी है. रंजन मूलरूप से फेरी के काम करता है और मसौढ़ी संघतपर मुहल्ले में किराये के मकान लेकर रहता है. बताया जाता है कि लगन के मौके पर वह ठेकेदार के साथ खाना बनाने जाता था. बताया जाता है कि धनरूआ के रमनीबिगहा निवासी वर्तमान में शहर के विधायक रोड में अपना मकान बना रह रहे नवल प्रसाद का मन्नत मैरेज हाल है, जिसमें रविवार को शादी के लिए बुक किया गया था. आरोप है कि एक ठेकेदार के माध्यम से रंजन उक्त हाल में खाना बनाने गया था. रविवार की देर शाम हाल में सारी तैयारी चल रही थी. इसी बीच रात करीब साढे नौ बजे खाना बनाने के दौरान रंजन किसी प्रकार विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर घटना के बाद हाल में मौजूद लड़का-लड़की पक्ष के दो भाग खड़े थे वहीं ठेकेदार अन्य स्टाफ के साथ फरार हो गया. इधर मृतक के परिजन शव को लेकर सड़क जाम कर दिये और उन्होंने मृतक के परिजन को मुआवजा, हाल मालिक व ठेकेदार के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस अंग्रेज भीड़ को शांत कराने का प्रयास कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel