मोकामा. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदन गाछी में भाइयों की प्रताड़ना से तंग एक मजदूर ने बुधवार दोपहर आत्महत्या कर ली. मृतक उपेन्द्र यादव (38वर्ष) मोकामा नप के वार्ड संख्या 5, मोदन गाछी निवासी श्याम सुन्दर यादव का पुत्र था. मृतक की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर कुछ सामान लाने वो दुकान गयी, जब वापस लौटी तो उपेन्द्र का शव छत की रेलिंग से साड़ी के फंदे से लटका था. मृतक की पत्नी बताती है कि उपेन्द्र की मां, भाई बिट्टू यादव और विक्की यादव लंबे समय से किसी न किसी बात को लेकर उपेन्द्र को प्रताड़ित करते थे. मंगलवार रात भी बिट्टू ने उपेन्द्र की पिटाई की थी, स्थानीय लोगों ने बचाया था. बुधवार की सुबह उपेन्द्र का भाई बिट्टू और विक्की उसका घर खाली करा रहे थे, जिसकी शिकायत सोनी ने स्थानीय स्तर पर लोगों से की. स्थानीय लोग बताते हैं कि उपेन्द्र काफी सज्जन व्यक्ति था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. लेकिन उसका भाई हमेशा उसके साथ मारपीट करते थे. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उपेन्द्र ने अपनी मां और भाई की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है