अब जागरूकता के लिए राज्य भर के स्कूलों में चलाया जायेगा अभियान
संवाददाता, पटनापटना जिला के स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता अभी काफी कम है. इसका खुलासा रोड सेफ्टी पर हुई ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा है. अंकेक्षण के दौरान बच्चों से सड़क पार करने सहित कई बिंदुओं पर सवाल पूछे गये. पत्र में जिक्र किया गया है कि इंटरनेशनल रोड फेडरेशन, इंडिया चैप्टर की तरफ स्कूल जोन सेफ्टी प्रोग्राम के तहत पायलट आधार पर असम, बिहार, कनार्टक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में विद्यालयों का रोड सेफ्टी पर अंकेक्षण कराया गया था. इसमें बिहार में पटना जिला के 10 विद्यालयों में अंकेक्षण कराया गया. अंकेक्षण रिपोर्ट में स्पष्ट है कि पटना जिले के इन 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में पटना के इन विद्यालयों के साथ ही राज्य भर के इन जैसे सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने और सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य मानकों को बेहतर किया जाये.
जिलों के शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि जिले के तमाम विद्यालयों खास कर राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य मुख्य सड़कों पर स्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर चेतना सत्र में प्रशिक्षित किया जाये. इसके साथ सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य संबंधित विभागों के साथ संबंधित रिपोर्ट को साझा कर सुधारात्मक कार्य तुरंत कराया जाए.पटना के इन स्कूलों की हुई जांच
गांधी उच्च विद्यालय खगौल, श्री रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग, एफएनएस एकेडमी उच्चतर माध्यमिक स्कूल गुलजारबाग, टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैयाटांड, बालदेव इंटर स्कूल, दानापुर, डीबी राधाकृष्ण जालान इंटर स्कूल हाजीगंज पटना सिटी, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खगौल, महंत हनुमान शरण उच्चतर माध्यमिक स्कूल राजापुर मेनपुरा, पटना कॉलेजिएट स्कूल दरियापुर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है