नंदकिशोर यादव ने छह करोड़ से अधिक की योजनाओं की रखी नींव
प्रतिनिधि, पटना सिटी
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि गुरु की नगरी पटना साहिब के विकास में धन की कमी बाधक नहीं बनेगी. विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को तीन वार्ड 59, 66 और 62 में छह करोड़ 18 लाख 85 हजार से अधिक की विकासात्मक योजनाओं का कार्यारंभ कराते हुए यह बात कही.
विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले वार्ड 59 में अशोक राजपथ से राठी जी की गली का पीसीसी एवं नाला निर्माण, वार्ड 62 में गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ में मंजू श्री बैंक्वेट हॉल से चिनिया पोखरा होते पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण, गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ मे आरा मशीन होते हुए चौक शिकारपुर शिव मंदिर तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण, बाहरी बेगमपुर से कुशवाहा पंचायत बैठका तक पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला निर्माण, गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित जीतु लाल लेन का पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड 66 में श्री गुरु गोविंद सिंह पथ से भामाशाह दलित बस्ती होते हुए मंगल तालाब परिसर गांधी सरोवर तक पीसीसी सड़क औरआरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल हैं. आयोजित कार्यक्रम में उपमहापौर रेशमी कुमारी,पार्षद नीलम कुमारी,कांति देवी, तारा देवी के साथ मोहन निषाद, अमित कानोडिया, विनय केशरी, सुरेश पटेल ,संजीव पटवा, संजीव यादव, लड्डू चंद्रवंशी, रौशन मेहता समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है