28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के लखीसराय में यहां बन सकता है नया बायपास, जाम से मुक्ति दिलाने की सुगबुगाहट हुई तेज…

बिहार के लखीसराय में एक नया बायपास बन सकता है. इसकी सुगबुगाहट तेज हो गयी है. टेक्निकल टीम ने आकर इसके लिए निरीक्षण भी किया है. इस बायपास के बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

बिहार के लखीसराय जिले को एक बायपास सड़क सौगात के रूप में मिल सकती है. पीरीबाजार थाना क्षेत्र में यह बायपास बन सकता है. इस बायपास के निर्माण की सुगबुगाहट तेज हुई है. लंबे समय से यह मांग लोगों की रही है. हाल में केंद्रीय मंत्री को भी लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया था. जाम की समस्या से यह बायपास निजात दिलाएगा.

कजरा-धरहरा के बीच रहती है जाम की समस्या

पीरीबाजार थाना क्षेत्र में लोग जाम की समस्या से काफी जूझते हैं. कजरा और धरहरा के बीच आने-जाने के लिए घंटों तक जाम का सामना लोग करते हैं. इस समस्या के बारे में हाल में ही सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को अवगत कराया गया और अब उसका असर भी दिखने लगा है. ललन सिंह से आग्रह किया गया था कि एक बायपास यहां की जरूरत है.

ALSO READ: ‘मुझे मजबूर किया गया…’ मनीष कश्यप ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बिहार चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कार्यपालक अभियंता टेक्निकल टीम के साथ पहुंचे

लोगों की इस मांग को जल्द पूरा किया जा सकता है. शनिवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभु कुमार टेक्निकल टीम के साथ पीरीबाजार पहुंचे और क्षेत्र भ्रमण किया. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बायपास निर्माण को लेकर ही कार्यपालक अभियंता टेक्निकल टीम के साथ पहुंचे होंगे.

बायपास के बारे में जानिए…

पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से इस बायपास निर्माण की मांग की थी. उन्होंने कहा कि राजपुर रेल अंडरपास के रास्ते होते हुए लोसघानी के रास्ते राजस्व कचहरी और नेहा पेट्रोल पंप होते हुए, तालाब के रास्ते अभयपुर रेलवे स्टेशन को सड़क से जोड़ने पर जाम से मुक्ति मिल सकेगी. केंद्रीय मंत्री की पहल पर ही यह काम संभव हो सकेगा. बताया कि यह सड़क करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel