22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायर्ड शिक्षक के घर से लाखों की चोरी

patna news: दानापुर. लखनीबिगहा के द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित रोड नंबर 1 डी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बलिराम पांडेय की बंद घर की खिड़की तोड़ कर बुधवार की रात चोरों ने 12 लाख के जेवर, 40 हजार रुपये और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.

दानापुर. लखनीबिगहा के द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित रोड नंबर 1 डी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बलिराम पांडेय की बंद घर की खिड़की तोड़ कर बुधवार की रात चोरों ने 12 लाख के जेवर, 40 हजार रुपये और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. केवी के सेवानृवित्त शिक्षक के पुत्र शिव प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि 10 दिन पूर्व घर में ताला लगाकर अपने गांव मसूढ़ी, जगदीशपुर भोजपुर गये हुए थे. गुरुवार की शाम वह घर पर पहुंचे तो देखा कि कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी व दीवान खुला पड़ा था. अलमारी और अन्य जगहों पर रखे उनकी स्वर्गवासी मां इंदू देवी के सोने व चांदी के करीब 12 लाख के जेवर, 40 हजार रुपये नकद, कीमती कपड़े व बर्तन चोरी कर लिये. इसके अलावा जरूरी जमीन के कागजात भी चोरी कर ले गये.

आलमगंज थाना क्षेत्र से एम्बुलेंस व दो बाइक चोरी

पटना सिटी. वाहन चोरों ने आलमगंज थाना क्षेत्र से दो और बाइपास थाना क्षेत्र से एक एम्बुलेंस की चोरी हो गयी है. पीड़ितों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी विजय कुमार की एम्बुलेंस चोरी हो गयी है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरी ओर आलमगंज थाना के गायघाट स्थित सिटी कोर्ट के समीप से दो बाइक चोरी हुई है. जेठुली निवासी पीड़ित विपिन कुमार ने दर्ज शिकायत में कहा है कि कार्य से सिटी कोर्ट आये थे. नया भवन के पास सड़क पर बाइक लगा कोर्ट में गये, वापस लौटे तो बाइक गायब थी. इसी प्रकार गोपालपुर निवासी जीतेंद्र कुमार की बाइक भी कोर्ट के पास से चोरी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel