24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के नालंदा में तालाब चीरकर निकली मूर्ति का क्या है रहस्य? अभिलेख की गुत्थी में छिपे हैं प्राचीन काल के राज

Bihar News: बिहार के नालंदा में एक तालाब की जब खुदाई की जा रही थी तो जमीन के अंदर से एक प्रतिमा मिली. जिसमें अभिलेख लिखे हुए हैं. प्राचीन काल के कई राज बाहर आ सकते हैं.

Bihar News: बिहार में जमीन की खुदाई के दौरान शिवलिंग, विष्णु प्रतिमा पिछले दिनों मिले थे. नालंदा में अब तालाब खोदने पर मां लक्ष्मी की एक प्राचीन प्रतिमा मिली है. मूर्ति पर अभिलेख भी मिला है. नालंदा के सिलाव प्रखंड के अंतर्गत नव नालंदा महाविहार के सामने स्थित एक तालाब की खुदाई के दौरान जब मजदूरों ने मिट्टी का ढेर हटाया तो अंदर से प्रतिमा मिली. जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

तालाब की खुदाई में मिली प्रतिमा

नव नालंदा महाविहार के पास जब मजदूर एक तालाब की खुदाई कर रहे थे तो उन्हें मिट्टी के ढेर में कुछ कठोर चीज होने का एहसास हुआ. जब मिट्टी हटाया तो वहां एक प्रतिमा मिली. प्रारंभिक तौर पर इसे मां लक्ष्मी की प्रतिमा के रूप में देखा जा रहा है. मूर्ति मिलने की सूचना पर पुरातत्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और उसे कब्जे में लिया.

ALSO READ: बिहार में बिजली संकट खत्म करेगा ये दो प्रोजेक्ट, सोलर इन्वर्टर और ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट बनेगा…

क्या बोले सहायक अधीक्षण पुरातात्विद …

सहायक अधीक्षण पुरातात्विद डॉ. मोहम्मद अजहर साबिर ने कहा कि तालाब की खुदाई के दौरान मिट्टी के बीच से यह प्रतिमा मिली है. उन्होंने बताया कि प्रतिमा करीब 50 सेंटीमीटर ऊंची और 33 सेंटीमीटर चौड़ी और 15 सेंटीमीटर गहरी है. इस पर कई अभिलेख उभरे हुए हैं जिनका अगर अध्ययन किया जाए तो प्राचीन नालंदा के इतिहास से जुड़ा कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकता है.

प्रतिमा का रहस्य आएगा बाहर

डॉ. साबिर ने कहा कि अभिलेखों को पढ़ने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के ग्राफिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रहे है. उन्हें प्रतिमा की तस्वीरें भेजी गयी है. विस्तार से अध्ययन के बाद यह बताया जा सकेगा कि प्रतिमा किसी है और इसपर क्या कुछ लिखा है. वहीं इतिहास के जानकार बताते हैं कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र था, बल्कि कला और संस्कृति का भी महत्वपूर्ण स्थल था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel