पटना़ लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया. विजेता टीम के राहुल राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में बीआइओसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाये. जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 14.2 ओवर में एक विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है