27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कानून व्यवस्था पर ललन सिंह का बड़ा बयान, बोले- आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं 

Bihar News: बिहार के कानून  व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं.

Bihar Politics: बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल पर मुंगेर से JD(U) लोकसभा सांसद, केंद्रीय मतस्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं. दुनिया में किसी भी देश में हो सकती हैं लेकिन यहां कार्रवाई तुरंत होती है. 

ललन सिंह ने क्या कहा ? 

ललन सिंह ने कहा, “ हत्या जिसे आप समझ रहे हैं. अपहरण कितना होता था. अभी हम दो लोग बैठे हैं ये हमको मार देंगे हम इनको मार देंगे, ये क्राइम है ? ये तो आपसी विवाद है. वापसी विवाद में घटनाएं होती हैं. आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं. दुनिया में किसी भी देश में हो सकती हैं, लेकिन यहां कार्रवाई तुरंत होती है. घटना करने वाले लोग गिरफ्तार होते हैं.”

पटना हुई हत्या 

बता दें कि पटना के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में शूमार पारस अस्पताल में गुरुवार को कई अपराधी हथियार से लैश होकर घुसे और एक मरीज को ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिस शख्स पर हमला किया गया वह बक्सर का रहने वाला चंदन मिश्रा था. चंदन मिश्रा एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले में आरोपित रहा. जेल से वह पैरोल पर बाहर आया था और पटना के इस प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था.

Also read: एयरपोर्ट से 15 अगस्त तक शुरू हो यात्री सेवा, सांसद पप्पू यादव ने एएआइ अधिकारियों के साथ की बैठक

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel