– आज होगी उनके निर्वाचित होने की घोषणा – राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में 12 कार्यकाल पूरे कर चुके लालू प्रसाद संवाददाता,पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को निवर्तमान अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया . इस पद के लिए किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. लालू प्रसाद ने दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचंद्र पूर्वे एवं राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के समक्ष चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रत्येक नामांकन पत्र पर राष्ट्रीय परिषद के 10-10सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. लालू प्रसाद ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लगातार 12 कार्यकाल पूरे किये हैं. उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए 13वीं बार नामांकन किया है. नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी,उदय नारायण चौधरी, मंगनीलाल मंडल, डॉ मीसा भारती, प्रो मनोज झा, प्रेमचंद गुप्ता,अभय कुशवाहा, कांति सिंह, अवध बिहारी चौधरी,भोला यादव, कुमार सर्वजीत, ललित कुमार यादव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, जय प्रकाश नारायण यादव, आलोक कुमार मेहता, चौधरी महबूब अली कैसर, शिवचंद्र राम, भाई वीरेंद्र,अनिता देवी, डॉ तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह,प्रो चंद्रशेखर,डॉ सुनील कुमार सिंह, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, मो कामरान, अनिरुद्ध कुमार यादव, बीनू यादव, डॉ उर्मिला ठाकुर, बीमा भारती, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रामवृक्ष सदा, सतीश कुमार, संजय सिंह यादव ,धनंजय कुमार , दीनानाथ यादव व मो महताब आलम के हस्ताक्षर हैं. राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि मंगलवार 24 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच नामांकन पत्र की जांच की जायेगी. उसी दिन एक बजे से तीन बजे के बीच नाम वापसी का समय है. नाम वापस नहीं लिया जाता है, तो 24 जून को शाम तीन बजे लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. पांच जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जायेगी. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है