23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू ने एक IAS से कहा था “पंखे से लटका दूंगा”, जीतनराम मांझी ने याद दिलाया जंगलराज

Jitan Ram Manjhi: होली पर सिपाही से डांस कराने के मामले में तेजप्रताप यादव घिरते नजर आ रहे हैं. इस विवाद को लेकर विपक्ष ने RJD पर हमला तेज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजप्रताप को यह विरासत में मिला है.

Jitan Ram Manjhi: होली के दिन पटना में अपने आवास पर एक सिपाही को डांस करने के लिए मजबूर करने के मामले में RJD विधायक तेजप्रताप यादव विवादों में घिर गए हैं. इस मामले में कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि तेजप्रताप के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. इस विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री और हम (HUM) संरक्षक जीतनराम मांझी ने लालू यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “तेजप्रताप ने जो किया, वह उन्हें विरासत में मिला है. उनके पिता के राज में भी कुछ अलग नहीं होता था.”

लालू ने भी दी थी अफसरों को धमकी

जीतनराम मांझी ने लालू यादव के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए कहा, “एक समय उनके पिता ने भी एक आईएएस अफसर से कहा था कि तुम यह काम करो, नहीं तो पंखे से लटका दूंगा. क्या लोकतंत्र में इसकी कोई जगह है?” उन्होंने आगे कहा, “तेजप्रताप का यह व्यवहार कोई नया नहीं है. ये वही विरासत है, जिसमें धमकी और दबाव का बोलबाला रहा है. लेकिन बिहार की जनता अब सजग हो चुकी है और ऐसे लोगों को सत्ता में वापस नहीं आने देगी.”

‘नीतीश- मोदी के नेतृत्व में बिहार का विकास’

नीतीश कुमार और पीएम मोदी की सराहना करते हुए मांझी ने कहा कि “बिहार में विकास कार्य लगातार हो रहे हैं और जनता इससे खुश है. तेजप्रताप यादव का यह विवाद जनता को यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि लालू और उनके बेटे अलग नहीं हैं. यह परिवार सिर्फ सत्ता हथियाने की मानसिकता रखता है, लेकिन बिहार की जनता अब ऐसा कतई नहीं होने देगी.”

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

तेजप्रताप पर बढ़ सकता है राजनीतिक दबाव

यह विवाद तेजप्रताप यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. पहले ही बीजेपी और JDU इस मुद्दे को लेकर RJD पर हमला बोल चुकी हैं. अब जीतनराम मांझी के बयान ने इसे और तूल दे दिया है. सवाल यह है कि क्या इस विवाद से RJD की छवि पर असर पड़ेगा या फिर तेजप्रताप यादव इसे एक ‘साजिश’ बताकर बच निकलेंगे?

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel