संवाददाता, पटना जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद और प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बिहार में अपराध के आंकड़े को लेकर ट्वीट पर निशाना साधा है. साथ ही पूछा है कि यदि पुलिस निकम्मी, भ्रष्ट और लापरवाह है , तो फिर लालू परिवार की सुरक्षा में 159 पुलिसकर्मी कैसे काम कर रहे हैं? क्या उन्हें हटायेंगे? जदयू प्रवक्ताओं ने कहा है कि लालू प्रसाद ने पुलिस को कामचोर एवं भ्रष्ट कहा. क्या ये पुलिस बलों का मनोबल तोड़ने का काम नहीं है? उन्होंने लालू प्रसाद से पूछा है कि क्या पुलिस पर आरोप लगाने से पहले उन्होंने 2023-25 तक की पुलिस कार्रवाई देखी है? 7.19 लाख गिरफ्तारियां, 25,957 हार्डकोर अपराधी, 179 गन फैक्ट्री भंडाफोड़ हुआ है. क्या ये आंकड़े कामचोर पुलिस के लगते हैं? वहीं ,जदयू प्रवक्ताओं ने बिहार में 65 हजार हत्याएं होने का आरोप लगाने के संबंध में लालू प्रसाद से इसका प्रमाण मांगा है. साथ ही 1990 से 2005 तक उनके शासनकाल के बारे में श्वेतपत्र जारी कर हर अपराध पर की गयी कार्रवाई से लोगों को अवगत कराने के लिए कहा है.a
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है