संवाददाता, पटना
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद 23 जून को नामांकन दाखिल करेंगे. 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. पांच जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद विधिवत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिये जायेंगे. राजद के राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जून को होगा. राजद के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने कहा कि राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचंद्र पूर्वे द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 23 जून को राजद के केंद्रीय कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ पूर्वे के समक्ष की जायेगी. 24 जून को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी.दल के सहायक निर्वाचन अधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि 24 जून को दिन के 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है