23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav: लालू यादव और राहुल गांधी के बीच पारिवारिक रिश्ते, कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक में खटास की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

Lalu Yadav- Rahul Gandhi News: इंडिया गठबंधन के दलों में खटास की अफवाह के बीच कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा है कि ये सारी बातें बेबुनियाद हैं. उन्होंने राहुल गांधी और लालू यादव के रिश्तों पर भी प्रतिक्रिया दी.

Lalu Yadav- Rahul Gandhi News: कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे और असम में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया दी. अभय दुबे ने लालू यादव से राहुल गांधी के पारिवारिक रिश्ते का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए जब वे बिहार जाते हैं, तो लालू यादव के घर जाते हैं. इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इंडिया ब्लॉक के किसी दूसरे नेता के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं या उनमें खटास है.”

Ghovskabiaa2Boa
लालू परिवार के साथ राहुल गांधी

राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही- अभय दुबे

अभय दुबे ने दावा किया कि भाजपा राहुल गांधी से डर गई है. कांग्रेस प्रवक्ता बोले, “असम में राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर के बारे में कहा कि भाजपा राहुल गांधी से डरी हुई है, इसलिए वे उनकी आवाज को दबाने के लिए इस तरह की कोशिश कर रही हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उनकी कोई कोशिश सफल होने वाली नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है. भाजपा को ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करने से उनकी आवाज को दबाया जा सकता है. लेकिन, मैं एक बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर ऐसा किसी को लग रहा है, तो यह उसकी गलतफहमी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राहुल गांधी के हौसले को कोई नहीं दबा सकता

कांग्रेस प्रवक्ता ने फिल्मी अंदाज में कहा कि भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने अभी तक वो लोहा पैदा नहीं किया है, जो राहुल गांधी के फौलादी हौसले को दबा सके. बीते दिनों राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. इसी वजह से हम मौजूदा समय में भाजपा, आरएसएस और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं. उनके इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी और CM नीतीश ने मांझी को दिया सर्वाधिक सम्मान, JDU ने ‘हम’ के आरोपों को बताया बेबुनियाद

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel