Lalu Yadav: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति शर्मनाक है कि एक पिता को अपने होनहार बेटे पर भी भरोसा नहीं है. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नौंवी कक्षा तक भी पास नहीं कर पाया, उसके हाथों में बिहार जैसे राज्य की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है. मिश्र के अनुसार, लालू यादव का बार-बार खुद को अध्यक्ष बनवाना इस बात का प्रमाण है कि वे तेजस्वी को योग्य नहीं मानते.
राजद में पारिवारिक कलह का आरोप
प्रभाकर मिश्र ने यह भी दावा किया कि राजद में शीर्ष नेतृत्व को लेकर पारिवारिक घमासान तेज हो गया है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार में बगावती स्वर उभरने लगे हैं और पार्टी की कमान को लेकर अंदरूनी लड़ाई चल रही है. ऐसे माहौल में लालू प्रसाद की पुनः अध्यक्षता को मजबूरी का निर्णय बताया जा रहा है. भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू न तो एक सफल मुख्यमंत्री बन पाए और न ही एक आदर्श पारिवारिक मुखिया. उनका दोबारा पार्टी प्रमुख बनना राजद में मचे बवाल को थामने में सक्षम नहीं होगा.
राजद के भविष्य पर उठे सवाल
प्रभाकर मिश्र ने कहा कि राजद आज अपने सबसे बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. जनता का भरोसा पार्टी से उठता जा रहा है और पार्टी में नेतृत्व को लेकर स्पष्टता नहीं है. विधानसभा चुनावों से पहले तेजस्वी द्वारा किए जा रहे वादों को भी उन्होंने झूठा करार दिया और कहा कि जिस व्यक्ति पर उसके अपने पिता को विश्वास नहीं, उस पर जनता कैसे विश्वास करेगी.
ALSO READ: Prashant Kishor: “जिनका भी साथ दिया, वह राजा बना…”, PK ने अपनी जन्मभूमि से किए तीन वादे