22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैंड फॉर जॉब: लालू यादव 13 महीने बाद आज ED के सामने फिर होंगे पेश, राबड़ी-तेजप्रताप से कल हुई पूछताछ

Land For Job: लालू यादव आज बुधवार को ईडी दफ्तर में पेश होंगे. जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी फिर उनसे पूछताछ करने वाली है.

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में उलझे राजद सुप्रीमो लालू यादव से बुधवार को ईडी पूछताछ करेगी. उन्हें समन भेजकर पेश होने के लिए बुलाया गया है. पटना स्थित ईडी ऑफिस में सुबह 10 बजे लालू यादव को बुलाया गया है. मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके पुत्र पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से ईडी ने घंटों पूछताछ की. लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर अवैध तरीके से संपत्ति बनाने का आरोप है.

राबड़ी देवी और तेजप्रताप से हुई पूछताछ

ईडी ने पिछले साल जनवरी महीने में तेजस्वी यादव और लालू यादव से अलग-अलग पूछताछ की थी. दोनों को ईडी दफ्तर बुलाया गया था. लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली थी. वहीं अब मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को ईडी ने बुलाया. ईडी दफ्तर में दोनों से चार-चार घंटे तक अलग-अलग पूछताछ चली. सवालों की लंबी सूची दोनों के सामने रखी गयी. वहीं अब बुधवार को आरजेडी प्रमुख सह पूर्व सीएम लालू यादव से भी पूछताछ होगी.

ALSO READ: जमीन के बदले नौकरी: ED ने राबड़ी देवी से पूछे ये कड़े सवाल, तेजप्रताप यादव से भी चार घंटे तक पूछताछ…

आरजेडी में दिखा आक्रोश

मंगलवार को राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को ईडी ने बुलाया तो आरजेडी में आक्रोश दिखा. केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हो गये थे और नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव और विधायक भी मौजूद थे.

चुनाव को लेकर परेशान करने का आरोप

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार लालू यादव के परिवार को परेशान कर रही है और उनकी छवि धूमिल करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है.

क्या है लैंड फॉर जॉब में सीबीआई का आरोप

लैंड फॉर जॉब स्कैम के तहत सीबीआइ का आरोप है कि लालू प्रसाद ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के नाम पर परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर करायी. जमीन के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जोन में नौकरियां दी गयी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel