23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव को कांग्रेस ने दिया तगड़ा झटका, तेजस्वी यादव पर कृष्णा अल्लावरु ने कह दी बड़ी बात

Lalu Yadav- Congress: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रही है. दोनों दल के नेता कई मुद्दों पर बिल्कुल विपरीत बयान दे रहे हैं.

Lalu Yadav- Congress: राजद प्रमुख लालू यादव ने पिछले दिनों मोतिहारी में एक शिक सभा के दौरान कहा था कि कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजद शुरुआत से ही तेजस्वी यादव को महागठबंधन की तरफ से सीएम कैंडिडेट घोषित कर चुकी है. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू से जब तेजस्वी यादव पर सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया.

लालू यादव का बयान

क्या बोले कृष्णा अल्लावरु

कृष्णा अल्लावरु जब से बिहार कांग्रेस प्रभारी बने हैं तब से तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने से इंकार कर दिया है. कृष्णा अल्लावरु ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुख्यमंत्री कौन होगा ये सामूहिक फैसला होगा. उसपर अभी कोई टिप्पणी देना उचित नहीं है. जब गठबंधन के तमाम घटक दलों की बैठक होगी, सीट के बारे में चर्चा होगी, मुख्यमंत्री कौन होगा, कौन नहीं होगा, घोषित करना है, नहीं करना है, यह सामूहिक फैसला होगा, इसपर कोई टिप्पणी देना उचित नहीं होगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

बदले-बदले नजर आ रहे हैं कांग्रेस के तेवर

कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई बदलाव किया. सबसे पहले यहां के प्रभारी बदले गए. कृष्णा अल्लावरू ने बिहार कांग्रेस प्रभारी का जिम्मा संभाला. उन्होंने इसके बाद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को एक्टिव किया. राजनितिक विश्लेषकों की मानें तो दोनों को लालू यादव और तेजस्वी यादव पसंद नहीं करते हैं. ये दोनों लगातार अग्रेसिव कैंपेन कर रहे हैं.

अल्लावरू के प्रभारी बनने के बाद अखिलेश सिंह को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाया गया. राजेश कुमार नए अध्यक्ष बनाये गए हैं. अखिलेश सिंह को लालू यादव का करीबी बताया जाता है. उनको बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो अब राजद की पॉकेट पार्टी की छवि से बाहर निकलकर जनता के बीच अपना जमीन तैयार करना चाहती है.

इसे भी पढ़ें: पटना से राजगीर की घट जाएगी दूरी, जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel