संवाददाता, पटना : पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. पदयात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और कन्हैया कुमार कर रहे थे. सदाकत आश्रम से सैकड़ों की संख्या में निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने राजापुर पुल के पास ही रोक दिया. बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ता नौकरी देने की मांग कर रहे थे. बैरिकेडिंग पर चढ़ कर प्रदर्शन करने से रोकने के बावजूद जब कार्यकर्ता नहीं माने, तो पुलिस ने एक-एक कर प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन में बैठा दिया. यह देख प्रदर्शनकारी उग्र हो गये. इसके बाद बैरिकेडिंग को गिराने की कोशिश की. मामला बढ़ता देखा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी का बौछार कर लाठीचार्ज कर दिया और एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, विधायक शकील अहमद खान समेत 75 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि नौकरी मांगने पर सरकार लाठीचार्ज करवाती है. पुलिस को यह करना चाहिए था कि एक प्रतिनिधि मंडल को ले जाकर सीएम से मिलवाना चाहिए था, लेकिन सभी को रोक उस पर लाठीचार्ज कर हिरासत में ले लिया गया. वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.
पुलिस पर फेंकने लगे प्लास्टिक के पाइप
प्रदर्शन के दौरान पाटलिपुत्र थाना, बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस भी पहुंची हुई थी. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इस बीच प्रदर्शनकारी पाइप में लगे पार्टी के झंडे को निकाल पाइप को पुलिस पर फेंकने लगे. यही नहीं धक्का-मुक्की में कई पुलिसकर्मी भी गिर गये. पुलिस ने एक महिला कार्यकर्ता को भी हिरासत में लिया था. मौके पर डीएसपी कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी सचिवालय टू साकेत कुमार समेत जिला प्रशासन के लोग भी पहुंचे थे.
थाने में ही कन्हैया व प्रदर्शनकारियों ने शुरू कर दी नारेबाजी
पुलिस जब कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पहुंची और सरिस्ता में सत्यापन करने लगी, तभी कन्हैया ने सरिस्ता में ही टेबल पर हाथ पटक-पटक कर नारेबाजी शुरू कर दी. 15 मिनट तक प्रदर्शनकारी सरिस्ता में नारेबाजी करते रहे. बाद में पुलिस ने सभी का सत्यापन कर बांड भरवा कर छोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है