संवाददाता, पटना
रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने धमकी दी है. श्री कुशवाहा ने इसकी जानकारी खुद अपने एक्स हैंडल पर साझा की है. उन्होंने लिखा है कि गुुरुवार की रात 8:52 से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर लगातार सात धमकी भरे कॉल आये हैं. साथ ही 8 बजकर 57 मिनट पर एमएमएस/एसएमएस के माध्यम से कहा गया कि यदि एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है