24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopal Khemka Murder Case: सत्तारूढ़ दलों के नेताओं ने माना ये ये शासन के लिए चुनौती है, राज्यपाल बोले- घटना बहुत दुखद है

Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड में सत्ताधारी दल के नेताओं के बयान दिए हैं. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने घटना को बहुत दुखद बताया है. आइए बताते हैं किसने क्या कहा ? 

Gopal Khemka Murder Politics: बिहार के नामी-गिरामी बिजनेसमैन और समाजसेवी गोपाल खेमक की हत्या के बाद सियासी बयानबाजियां बढ़ गई हैं. विपक्ष के लगातार सरकार पर हमले के बाद अब सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने भी बयान दिया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने घटना को दुखद बताया है. मामले में भाजपा नेता रामकृपाल यादव, गुरु प्रकाश, जेडीयू नेता नीरज कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बयान दिया है. 

आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा ? 

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा, “मेरा पास शब्द नहीं हैं, मैंने कैसे शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करूं. मैं आशा करता हूं कि कानून के तहत यथा शीघ्र सख्ती के साथ कार्रवाई होगी. जिससे आगे ऐसे अपराध करने की किसी की हिम्मत न हो. घटना बहुत दुखद है.”

चिराग पासवान ने क्या कहा ?

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा, “यह विषय चिंताजनक है. ना मैं इस प्रश्न से भागने का प्रयास करूंगा और ना ही हमारी सरकार को करना चाहिए. अगर एक शहरी इलाके में, खुलेआम इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता है जहां पर व्यवस्था अगल-बगल है, थाना बगल में है, बड़े-बड़े अधिकारी हैं, यदि इस तरह के इलाके में इस तरह की घटना घटती है तो यह गंभीर विषय है. इस तरह की घटना चिंता को बढ़ाने का काम करती है. क्या स्थानीय प्रशासन द्वारा उस परिवार को सुरक्षा दी गई ? लापरवाही कहां हुई है इस बात की जानकारी लेकर मैं पुन: अपनी बात को सामने रखूंगा.” 

जदयू प्रवक्ता ने क्या कहा ?

व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “जिस ढंग से इनकी हत्या की गई वो हमारे लिए चुनौतीपूर्ण विषय है. पुलिस ने तत्काल SIT का गठन भी किया है, उम्मीद है कि नतीजे भी जल्द आ जाएंगे. मुझे जानकारी दी गई है कि जब गोपाल खेमका को गोली लगी, उनके परिजन उन्हें अस्पातल ले गए. अस्पताल से ही पुलिस को जानकारी दी गई. हम जानकारी ले रहे हैं कि पुलिस का रिस्पांस टाइम क्या है.”

रामकृपाल यादव ने क्या कहा ? 

व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा, “ये शासन के लिए चुनौती है. गोपाल खेमका व्यवसायी के साथ साथ समाजसेवी भी थे. उनके परिवार के लोगों ने कहा कि पुलिस बहुत विलंब से आई. 6 साल पहले इनके बेटे की भी हत्या हो गई थी.”

Also read: राजद-कांग्रेस ने हत्याकांड पर किए गंभीर सवाल, तेजस्वी ने कसा तंज

भाजपा नेता ने क्या कहा ? 

भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा, “सरकार पूरी स्थिति पर बारीकी से निगरानी रख रही है. मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जहां तक जंगलराज की बात है तो ऐसी घटनाएं सीएम हाउस से पोषित नहीं हो रही हैं. एक समय था जब (बिहार में)राज्य प्रायोजित, राज्य संरक्षित, राज्य प्रमोटेड अपराध होते थे. ‘जंगलराज’ का अर्थ यह होता है और जंगलराज की संज्ञा हमने नहीं दी बल्कि पटना हाई कोर्ट ने कहा था कि ‘बिहार में कोई कानून और नियम नहीं है’। उस स्थिति और आज की स्थिति में जमीन आसमान का अंतर है, दोनों की तुलना मत कीजिए.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel