पटना. शिक्षा विभाग ने पटना सहित 14 जिलों के समाहर्ताओं से केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए भूमि उपलब्ध कराने संबंधी सर्वेक्षण रिपोर्ट गुरुवार की शाम तक मांगी है. इसके लिए जमीन जिलों से मुहैया करायी जानी है. इसके लिए 14 जिलों पटना, नालंदा, मुंगेर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, गया, भागलपुर, कैमूर, मधेपुरा, मधुबनी, शेखपुरा, दरभंगा और अरवल के समाहर्ता को पत्र भेजा है. इन जिलों में कुल 16 केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है