राज्य कैबिनेट के फैसले संवाददाता,पटना राज्य कैबिनेट की बैठक में एलआइसी की स्वामित्व वाली जमीन पटना मेट्रो रेल स्टेशन निर्माण के लिए सशुल्क हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गयी. पटना जिले के पटना सदर अंचल के मौजा मोहर्रमपुर थाने के म्यु प्लॉट संख्या 54 में कुल प्रस्तावित रकबा 0.0542 एकड़ एलआइसी के स्वामित्व वाली भूमि पर पटना मेट्रो रेल स्टेशन का निर्माण होगा. इसके लिए सलामी और पूंजीकृत मूल्य सहित कुल दो करोड़ 56 लाख नौ हजार के भुगतान पर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को सशुल्क हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी. पटना हाइकोर्ट परिसर में बनेंगे बहुमंजिला भवन पटना हाइकोर्ट परिसर में कई बहुमंजिला भवन बनेंगे. इन सभी का उपयोग अलग-अलग कार्यों के लिए होगा. इसमें प्रशासनिक भवन, आइटी भवन, प्रेक्षागृह, एडीआर भवन के अलावा मल्टी लेबल कार पार्किंग शामिल है. यहां टाइप-बी, सी एवं डी श्रेणी के आवासीय भवन भी बनाये जायेंगे. इसके लिए 302.56 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है