पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह निर्णय 1.67 करोड़ से अधिक परिवारों को सीधी राहत देगा. डाॅ जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल वादा नहीं, बल्कि इरादा किया और उसे जमीन पर उतारा भी. डाॅ जायसवाल ने कहा कि यह केवल मुफ्त बिजली नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की रोशनी है. सरकार अगले तीन वर्षों में हर घर की छत या सार्वजनिक स्थल पर सोलर प्लांट लगाने की योजना पर काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है