21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब फैक्ट्री का खुलासा, दो धराये

patna news: पटना सिटी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने तीन दिन रेकी करने के बाद नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

पटना सिटी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने तीन दिन रेकी करने के बाद नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ आइओसी कॉलोनी में शराब बनायी जा रही है. इस पर मद्य निषेध निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में टीम ने शराब बनाने की एक मशीन, 120 लीटर स्प्रीट, 40 लीटर जार में बनी राब, लगभग 600 खाली बोतल, ढक्कन एक हजार पीस, ट्रेटा पैक का खाली बोतल 400 पीस, रैपर एक हजार पीस और 50 ट्रेटा पैक बनी शराब बरामद हुई. सहायक आयुक्त ने बताया कि छापेमारी में मुख्य सरगना पटना सिटी निवासी मणिकांत गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा केयर टेकर का कार्य करने वाले शनिचरा निवासी महेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

मसौढ़ी. पुलिस रविवार की सुबह नगर के आर्यसमाज -मणीचक रोड में अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ा. इधर पुलिस को देख टैक्टर चालक भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार चालक भगवानगंज थाना के शिवचक निवासी भोला चौधरी के पुत्र लालू कुमार व ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध बिना कागजात व ओवरलोडेड बालू का परिवहन करने का मामला अवर निरीक्षक आलोक कुमार ने दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel