पटना सिटी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने बाइपास थाना के बेगमपुर मुहल्ले में कार से अंग्रेजी शराब की 240 बोतल व ट्रेटा पैक बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है. टीम ने कार को भी जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कार से लायी जा रही है. इसी सूचना पर मद्य निषेध निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने छापेमारी कर कार को पकड़ा और तलाशी ली, तो पीछे बने तहखानानुमा बाक्स में छिपा कर रखी 240 बोतल व ट्रेटा पैक में भंडारण शराब बरामद हुई. टीम ने गौरीचक निवासी कार चालक शिपू कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब यूपी से लेकर आया था और पहाड़ी पर पहुंचाना था. सहायक आयुक्त ने बताया कि जब्त शराब 57.45 लीटर है. जिसकी कीमत लगभग 50 हजार है.
किचन में छिपा रखा था हथियार, गिरफ्तार
पटना सिटी. बहादुरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर घर के किचन में छिपा कर रखे हथियार को बरामद किया है. नगर पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बहादुरपुर झोंपड़पट्टी मुहल्ला निवासी रामकिशुन केवट के पुत्र 19 वर्षीय राहुल कुमार घर में हथियार व गोली रखी है. थानाध्यक्ष संजय शंकर के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. घर की तलाशी में किचन में छिपा कर रखा देसी कट्टा और दो गोली बरामद हुई. इस मामले में राहुल को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार राहुल चोरी व मोबाइल छिनतई का करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है