26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : ट्रक में कुरकुरे व साेयाबीन के कार्टन के नीचे छिपा कर रखी गयी 22 लाख की शराब जब्त

ट्रक में कुरकुरे व साेयाबीन के कार्टन के नीचे छिपा कर रखी गयी 22 लाख की अंग्रेजी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त कर लिया. शराब की यह खेप धनबाद से लायी गयी थी और दरभंगा भेजी जा रही थी.

संवाददाता, पटना : अगमकुआं थाने के ट्रांसपोर्ट नगर के बिजली ऑफिस के पास ट्रक में कुरकुरे व साेयाबीन के कार्टन के नीचे छिपा कर रखी गयी 22 लाख की अंग्रेजी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त कर लिया. शराब की यह खेप धनबाद से लायी गयी थी और दरभंगा भेजी जा रही थी. इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम को इसकी जानकारी हो गयी और फिर छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक के चालक विनय शंकर पांडेय काे गिरफ्तार कर लिया. विनय मूल रूप से भाेजपुर के बिहिया के नारायणपुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक माेबाइल फोन बरामद किया है. खास बात यह है कि ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से जांच की जा रही है.

पंजाब की बनी हुई है शराब

बताया जाता है कि जब्त शराब पंजाब की बनी है. इसकी बोतलों पर ऑनली सेल फॉर पंजाब अंकित है. ट्रक में सोयाबीन व कुरकुरे के कार्टन में शराब की खेप को पंजाब से पहले धनबाद लाया गया था. इसके बाद उसे पटना लाया गया और फिर उसे दरभंगा में किसी को सप्लाइ करने के लिए ले जाया जा रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने जब छापेमारी की, तो शराब के कार्टन नीचे रखे हुए थे और सोयाबीन व कुरकुरे के कार्टन ऊपर रखे हुए थे. सारे कार्टन को हटा कर चेक किया गया, तो नीचे से शराब जब्त की गयी. ट्रक भी जब्त कर लिया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने 303 कार्टन शराब बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित मूल्य 22 लाख रुपये है.

शराब की तस्करी में शामिल पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

कोतवाली थाने की पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल पति-पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में रंधीर कुमार, उसकी पत्नी ममता देवी व दीपक कुमार शामिल हैं. रंधीर व ममता राजेंद्र नगर में रहते हैं और बिहार के बाहर से शराब लाते हैं, जबकि दीपक रूपसपुर में रहता है और वह शराब लाने के लिए पैसा देता है. पटना जंक्शन गोलंबर के पास डॉल्फिन मोबाइल की टीम ने ममता देवी को गिरफ्तार किया. उसके बैग से शराब बरामद की गयी. पूछताछ में पता चला कि उसका पति भी शराब तस्करी में शामिल है. इसके बाद रंधीर को भी पकड़ा गया. साथ ही पैसा देने वाले दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel