फतुहा . गुरुवार की रात्रि फतुहा पुलिस ने मद्य निषेध की सूचना पर हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रहा विदेशी शराब बरामद की. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जाती है. फतुहा एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली को दनियावां की ओर से फतुहा होते हुए पटना और मुजफ्फरपुर जाने के लिए एक ट्रक आ रहा है जिस पर शराब लदी है. इस फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ट्रक को फतुहा आरोबी के पास रोक चालक और खलासी को कब्जे में लेकर ट्रक की तलाशी ली गयी तो बोरे में लकड़ी की सड़ी हुई भूसी लदी थी. और उसके नीचे लोहे के फ्रेम से चारों ओर ट्रक में प्लाई का बॉक्स में सैकड़ों विदेशी शराब की पेटियां लदी थी. कुल 3556 लीटर शराब विभिन्न मिली. गिरफ्तार ट्रक चालक हरियाणा के गतोली थाना जुलाना जिला जींद बताया. उसने बताया कि हमें कहा गया है कि मुजफ्फरपुर में जय माता दी के कोड कहकर माल को मुजफ्फरपुर में उतरना था.
बाइक पर शराब ले जाते पकड़ाया
पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने बाइक पर शराब ले जाते एक धंधेबाज को पकड़ा है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि दारोगा कुंजन प्रसाद और कैलाश प्रसाद चौधरी ने शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में आलमगंज पठान टोली के पास बाइक से शराब ले जा रहे वैशाली के गंगा ब्रिज थाना के तेरसिया निवासी गया कुमार को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है