पटना. ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एलएनएमआइ), पटना में बुधवार को अनुगूंज-द इको ऑफ टैलेंट से दो दिवसीय प्रतिभा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यभर के 15 से अधिक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी कला व हुनर का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ, कुलसचिव सुधीर कुमार, सीसीए इंचार्ज डॉ प्रीति सिंह और संकाय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि अनुगूंज केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की रचनात्मक ऊर्जा को एक मंच देने का माध्यम है. वहीं, कुलसचिव सुधीर कुमार ने इसे छात्रों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला बताया. सीसीए इंचार्ज डॉ प्रीति सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी संस्कृति और कला के प्रति जागरूक बनाते हैं. यह कार्यक्रम न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने का एक सशक्त मंच भी बना. संगीत, नृत्य और नाटक ने बांधा समां कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों ने ऊर्जावान संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटकों ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया, वहीं जैम सेशन में युवाओं ने भरपूर आनंद लिया. रचनात्मक प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, क्विज और विभिन्न विषयों पर आयोजित वर्कशॉप्स ने विद्यार्थियों को सीखने और अपने हुनर को निखारने का अवसर दिया. विजेताओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है