संवाददाता, पटना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) में बीएड में एडमिशन के लिए सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग के लिए कॉलेज आवंटन की लिस्ट 19 जुलाई को जारी कर दी थी. सेकेंड राउंड में सीट कंफर्मेशन के लिए तीन हजार रुपये देने होंगे. सीट कंफर्मेशन फीस 21 जुलाई से एक अगस्त तक जमा करनी होगी. वहीं सेकेंड राउंड के तहत अभ्यर्थियों का पेपर वेरिफिकेशन और एडमिशन 21 जुलाई से दो अगस्त के बीच आयोजित किया जायेगा. इससे पहले फर्स्ट राउंड में चयनित 20 हजार अभ्यर्थियों का एडमिशन लिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से थर्ड राउंड के तहत कॉलेज ऑलटमेंट की लिस्ट सात अगस्त को जारी की जायेगी. थर्ड राउंड के तहत सीट कंफर्मेशन की प्रक्रिया आठ अगस्त से 19 अगस्त तक की जायेगी. वहीं एडमिशन प्रक्रिया आठ से 20 अगस्त तक जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है