22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा में अवैध बालू के साथ लोडर ट्रैक्टर और ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

patna news: बिहटा. पटना जिला प्रशासन ने आइआइटी थाना क्षेत्र में पकड़ी गांव के पास सड़क किनारे अवैध रूप से जमा 5700 सीएफटी बालू जब्त कर एक लोडर ट्रैक्टर और एक ट्रक भी जब्त किया.

बिहटा. पटना जिला प्रशासन ने आइआइटी थाना क्षेत्र में पकड़ी गांव के पास सड़क किनारे अवैध रूप से जमा 5700 सीएफटी बालू जब्त कर एक लोडर ट्रैक्टर और एक ट्रक भी जब्त किया. वहीं एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान तूफान कुमार के रूप में हुई है, जो सारण जिले के डोरीगंज का निवासी बताया जा रहा है. जिला खनन निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही, अवैध खनन और भंडारण के आरोप में 20 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है.

पुलिस पर हुए हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

मोकामा. मंगलवार को मरांची थाना की पुलिस पर हमले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार सुनील सिंह और अशोक सिंह मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मरांची दक्षिणी पंचायत के चार भैया टोला के निवासी हैं. बता दें कि सोमवार को एससी/एसटी एक्ट के फरार आरोपी चार भैया टोला निवासी धनंजय सिंह को पकड़ने गयी पुलिस दल पर धनंजय सिंह के पुत्र के चोटिल होने पर उसके घर वालों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. मामले में पुलिस ने 11 लोगों को नामजद किया है. मरांची थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घेराबंदी कर दो आरोपियों को मरांची से ही गिरफ्तार किया गया अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel