25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: चिराग पटना पहुंचे, मुकेश दिल्ली रवाना, जानें एनडीए में क्या चल रहा है

Lok Sabha Election 2024 पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में वीआईपी और निषाद समाज विशेष, अलग भूमिका में है.

Lok Sabha Election 2024: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक दिन की यात्रा पर रविवार की सुबह पटना पहुंचे थे. शाम में वे फिर दिल्ली रवाना हो गए. इधर वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी रविवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली जाने के पूर्व उन्होंने कहा कि दिल्ली से ही सबकुछ होना है, इसलिए दिल्ली जा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ निजी कार्य भी है.

हमारे पास अपना जनाधार है

पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में वीआईपी और निषाद समाज विशेष, अलग भूमिका में है. हमारे पास अपना जनाधार है. बोचहा, कुढ़नी, सिमरी बख्तियारपुर में हुए उप चुनाव का परिणाम इसका प्रमाण है.

जो मेरी बात मानेगा, उसके साथ जाएंगे

उन्होंने कहा कि जहां हम लड़ते है और जहां हम जिसे दुश्मन टारगेट कर लेते हैं, उसे हारना पड़ता है, यह हमारी पहचान है. जिनको अधिक से अधिक सीटें जीतना है उन्हें वीआईपी पार्टी जरूरत है और हमारी भी अपनी मांग है. हमारी मांग को जो मानेगा, सहमति देगा, उसके साथ जाएंगे.

दिल्ली, पश्चिम बंगाल की तरह बिहार में भी मिले आरक्षण

हमारी भी इच्छा है कि देश में सरकार के साथ रहकर काम करे. हमारी मांग दिल्ली, पश्चिम बंगाल की तरह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में निषादों को आरक्षण देने की मांग है, अभी तो कोई भी पूरा नहीं कर सकता है, लेकिन सहमति दे सकता है. सहनी ने दावा किया कि आने वाले समय में आपको वीआईपी की ताकत दिखाई देगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel