21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Poll: बिहार में पहले चरण के 4 सीटों पर मतदान शुरू, बूथों पर वोटरों की लंबी कतार

Bihar Lok Sabha Poll : पटना. भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव के पहले पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुका है. सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार बूथों पर देखी जा रही है. वोटरों में गजब का उत्याह देखने को मिल रहा है.

Bihar Lok Sabha Poll : पटना. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई के विभिन्न बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें दिख रही है. वोटरों में गजब का उत्साह दिख रहा है. कतार में महिलाओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. युवा भी बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. बूथ पर वोटरों के आने का क्रम सुबह छह बजे से ही जारी है. कई बूथों पर तीन-तीन कतारें बनायी गयी हैं, जिनमें दो महिलाओं की और एक पुरुष के लिए हैं. मौसम की बात करें तो माहौल सुबह से ही गर्म है. मौसम विभाग ने भी पूरे इलाके में लू चलने की बात कही है. ऐसे में तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच आज का मतदान होना है. मतदान कर्मियों के सामने जल्द से जल्द मतदान की वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने की चुनौती है.

कंट्रोल रूम की डीएम ने खुद संभाली है कमान

नवादा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा में मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी स्वयं जिला कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर सभी पदाधिकारी और कर्मियों का लगातार मतदान से संबंधित जायजा ले रहे हैं. मतदान शुरू होने के पहले मॉक पोल की प्रक्रिया की गई. सुबह 7:00 से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी और और कर्मी विधानसभा बार मतदान केंद्रों से दूरभाष के द्वारा संपर्क कर वहां की स्थिति के बारे में जायजा ले रहे हैं. ईवीएम मशीन में वैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट मशीन की स्थिति के बारे में सभी मतदान केंद्रों से पल-पल की प्रक्रिया का खबर ले रहे हैं. अभी तक कहीं से ईवीएम खराब होने का संदेश नहीं आया है. सभी जगह पर सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया की जा रही है. जिला कंट्रोल रूम में मीडिया एंड मॉनिटरिंग कमेटी भी काम कर रही है जो पल-पल की खबरों से अवगत करा रहे हैं. सभी बूथों पर एक्चुअल वोट स्टार्ट हो चुका है.

7903 बूथों पर 76 लाख वोटर

लोकसभा के पहले चरण में चार सीटों के लिए होनेवाले मतदान के लिए 7903 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चार सीटों पर कुल 76,01,629 मतदाता हैं. पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इस चरण में 63.5 फीसदी यानी 5021 बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं. औरंगाबाद में 1701, गया में 995, नवादा में 666 और जमुई में 1659 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

Also Read: Bihar Weather: मतदान के दिन भी ‘हॉट’ रहेगा मौसम, पारा 41 के करीब रहने की आशंका

चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें राष्ट्रीय स्तर के दलों के 6 व राज्य स्तरीय दलों के 5 उम्मीदवार शामिल हैं. 13 निर्दलीय और 14 अन्य निबंधित दलों के प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच होगा. गया से एनडीए उम्मीदवार जीतराम मांझी है, तो वहीं आरजेडी के कुमरा सर्वजीत हैं. जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के खिलाफ आरजेडी की अर्चना रविदास के बीच मुकाबला है. नवादा में आरजेडी के श्रवण कुशवाहा और एनडीए के विवेक ठाकुर की टक्कर है. वहीं औरंगाबाद में आरजेडी के अभय कुशवाहा और एनडीए के सुशील सिंह के बीच मुकाबला है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel