26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन की बदलेगी सूरत, स्काईवॉक बनने से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत, लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगेंगे

Patna Junction: पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की जा रही है. इसी कड़ी में अब पटना जंक्शन पर स्काईवॉक बनने वाला है. इसके निर्माण से स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने में आसानी होगी. यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे.

Patna Junction: बिहार का पटना जंक्शन सबसे व्यस्ततम जंक्शन की लिस्ट में शामिल है. लाखों यात्रियों का यहां से आना-जाना होता है. ऐसे में यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिले, इसे लेकर कई इंतजाम रेलवे की ओर से किए गए हैं. इस बीच अब पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ही स्काईवॉक का निर्माण किया जाएगा. साथ ही इस पर चढ़ने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जायेंगे. पटना जंक्शन पर बनने वाले स्काईवॉक से तीनों एफओबी एक साथ जुड़ जाएंगे.

यात्रियों को होगी आसानी

पटना जंक्शन पर यह सुविधा मिलने से हर दिन करीब दो लाख से अधिक यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में आसानी होगी. यात्री एक एफओबी से प्लेटफॉर्म पर किसी भी जगह पर उतर सकते हैं. इसके साथ ही प्लेटफार्म पर जाने में आसानी होगी. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, पटना जंक्शन पर लगने वाले भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा.

स्काईवॉक के लिए सर्वे का काम शुरू

इधर दानापुर रेल मंडल के एक अधिकारी माने तो, स्काईवॉक बनाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है. अगले महीने यानी कि, अगस्त में डीपीआर हाजीपुर जोन को सौंप दी जाएगी. प्लेटफॉर्म नंबर एक से 10 तक पर स्काईवॉक पर चढ़ने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगेगी. हालांकि, यह भी रहा जा रहा है कि, एस्केलेटर उसी प्लेटफॉर्म पर बनेगा, जहां पर भीड़ ज्यादा होगी. वहीं, एफओबी पर चढ़ने के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

इसे साथ ही स्काईवॉक पर हर वक्त मॉनिटरिंग के लिए आरपीएफ तैनात रहेंगे. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे. बता दें कि, पटना जंक्शन पर इन बदलावों से न केवल स्टेशन की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी. रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पटना जंक्शन के पुनर्विकास की योजना बनाई है, जिसमें ये निर्माण कार्य एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

Also Read: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, इन विभागों से जुड़े फैसले पर लग सकती है मुहर… मिलेगा खास तोहफा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel