Patna News: पटना के नौबतपुर के अमरपुरा गांव में एक अजीब घटना सामने आयी है. गांववालों ने एक प्रेमी को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलते हुए पकड़कर उसकी शादी उसी लड़की से करवा दी. अविनाश कुमार (20) और सोनाली कुमारी (19) के बीच पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. होली के दिन अपनी प्रेमिका को हैपी होली बोलने चोरी-छिपे उसके गांव पहुंचा था. दोनों के परिवार इस रिश्ते के बारे में जानते थे और शादी के लिए सहमति भी दी थी, लेकिन फिर भी अविनाश बार-बार सोनाली से मिलने उसके गांव पहुंच जाता था.
समझाने के बावजूद लड़के का मिलना
ग्रामीणों ने कई बार अविनाश को समझाया था कि शादी से पहले ऐसा मिलना ठीक नहीं है लेकिन अविनाश ने उनकी बातों की अनदेखी की. गांववाले उसकी हरकतों से परेशान हो गए थे क्योंकि वह लगातार लड़की से मिलने के लिए गांव आ रहा था. इस बार जब वह लड़की से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसकी शादी शिव मंदिर में करवा दी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति
ग्रामीणों का उत्सव: मंदिर में शादी की धूम
ग्रामीणों और सोनाली के परिजनों की मौजूदगी में शिव मंदिर में शादी संपन्न हुई. गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाए और पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया. देर रात तक मंदिर में लोगों की भीड़ जमा रही. इस शादी ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है और सभी इसे एक अनोखी घटना के रूप में देख रहे हैं.