-14 जून के आसपास जारी होगा रिजल्ट
संवाददाता, पटना
नीट यूजी रविवार चार मई को आयोजित हुआ. नीट यूजी में 20.8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. 2021 के बाद नीट यूजी में यह सबसे कम अटेंडेंस रहा है. इस साल करीब 91.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए. 2021 में 95.6 प्रतिशत व 2024 में 23.23 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. इस बार एग्जाम के लिए 22.7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन उपस्थिति कम रही. बिहार से भी पिछले वर्ष की तुलना में कम अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए. उपस्थिति कम होने का कारण एनटीए के अधिकारी बताते हैं कि सख्ती के कारण बोगस कैंडिडेट्स एग्जाम नहीं दे पाये हैं. परीक्षा के दिन जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर निगरानी की गयी. नीट में हर साल ऐसी शिकायतें आती थीं कि किसी परीक्षार्थी के बदले कोई दूसरा एग्जाम देने के लिए बैठ गया. साथ ही पेपर लीक करवाने के दावे करने वालों पर भी कड़ी निगाह रखी गयी. एनटीए का दावा है कि 2025 का मेडिकल एग्जाम बेहतर रहा. पेपर लीक की कोई शिकायत सामने नहीं आयी है. इस साल ज्यादातर परीक्षा केंद्र सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटियों और संस्थानों में बनाये गये. बैंकों से सीसीटीवी की निगरानी में क्वेश्चन पेपर के दो-दो सेट रखे गये और परीक्षा वाले दिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से सेंटरों तक पेपर पहुंचाये गये. कौन-सा सेट आना है, इसके बारे में पेपर से कुछ समय पहले ही जानकारी दी गयी. 14 जून के आसपास रिजल्ट जारी हो सकता है. एग्जाम के लिए देश में 5453 सेंटर बनाये गये थे.इस बार बिहार से 1,44,854 परीक्षार्थी ने कराया था रजिस्ट्रेशन, लेकिन उपस्थिति रही कम:
इस बार बिहार से 1,44,854 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन यहां भी उपस्थिति 1.19 लाख के आसपास रही. 2024 में बिहार से 1 लाख 54 हजार 461 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में 1,49 हजार 542 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 74743 परीक्षार्थी सफल हुए थे, जबकि नीट यूजी 2023 में बिहार से 1,21, 647 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं, इस बार भी पिछले वर्ष के अनुसार सबसे अधिक स्टूडेंट्स यूपी से 3,38,529, महाराष्ट्र से 2,48,745, राजस्थान से 2,03,606, कर्नाटक से 1,49,121, तमिलनाडु से 1,39,526, केरल से 1,26,233, एमपी से 1,19,864, पश्चिम बंगाल से 1,09,271 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. बाकि अन्य राज्यों से एक लाख से कम स्टूडेंट्स शामिल हुए. नाॅर्थ इस्ट से काफी कम कैंडिडेट्स शामिल हुए. इसमें नागालैंड से 3909, मेघालय से 3846, मिजोरम से 2431, सिक्किम से 1181, मणिपुर से 10198 व भारत के बाहर से 4566 शामिल हुए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न हुई थी. पेपर लीक के दावा करने वाले सोशल मीडिया एकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. आगे भी कैंडिडेट्स की जांच की जा रही है. अगर एआइ के तहत भी कोई कैंडिडेट्स पकड़ाये तो कार्रवाई होगी.इस तरह घटी छात्रों की संख्या:
साल: रजिस्ट्रेशन: एग्जाम दिया: प्रतिशत2021: 16.14 लाख :15.44 लाख: 95.62022 : 18.72 लाख: 17.38 लाख: 94.26
2023: 20.87 लाख: 20.38 लाख: 97.652024: 24.06 लाख: 23.33 लाख 96.972025: 22.79 लाख: 20.80 लाख: 91.28
बिहार से
2025 में 1,44,854 रजिस्ट्रेशन2024 में 1,54,461 रजिस्ट्रेशन2023 से 1,21,647 रजिस्ट्रेशनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है