पटना. सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सोमवार को भारत मंडपम नयी दिल्ली में सहकारिता मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से कई मांगें रखीं. उन्होंने धान अधिप्राप्ति में चावल की आपूर्ति की तिथि विस्तारित करने की मांग की. कहा कि ऐसा न होने पर 1500 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने तथा अधिकतर पैक्सों पर कार्रवाई होने की संभावना बनी है. इस दौरान आकास्मिक व्यय का पुनर्निर्धारण करने की मांग की. उन्होंने बताया कि राज्य में 523 व्यापार मंडल सहयोग समितियां कार्यरत हैं, इनके विकास के लिए आवश्यक है कि सभी व्यापार मंडलों का कंप्यूटराइजेशन कराया जाय. साथ ही इनमें कॉमन सर्विस सेंटर, जन-औषधि केंद्र, किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना करवायी जाय. एलपीजी के वितरक के रूप में इन्हें पात्र घोषित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है