जालंधर.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राष्ट्र के प्रति आभार दर्शाते हुए और एजुकेशन के क्षेत्र में कार्य करने के अपने वचन को पूरा करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने ””जय जवान स्कॉलरशिप”” शुरू करने की घोषणा की है. एलपीयू के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में ऑनलाइन मोड में दाखिला लेने वाले सभी सक्रिय रक्षा और अर्द्धसैनिक कर्मियों के लिए 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस माफ की जायेगी. यह पहल भारत के 22 लाख सक्रिय रक्षा (सेना, नौसेना और वायु सेना) और अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए है. एलपीयू के चांसलर डॉ अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि यह हमारे बहादुर जवानों के निस्वार्थ समर्पण के लिए हमारा सम्मान है. उन्हें ज्ञान के साथ सशक्त बनाना हमारा कर्तव्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है