बाढ़. पंडारक थाना अंतर्गत बड्डूपुर गांव में देर रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले उसने अपना एक सुसाइड वीडियो भी बनाया है. गुड़िया, उम्र 21 वर्ष, की शादी एक साल पहले ही पंडारक थाना के बड्डूपुर गांव में हुई थी. वह शेखपुरा जिले में बटोहरा गांव की रहने वाली थी. उसका पति संतोष कुमार, उम्र 24 वर्ष, मुंबई में दर्जी का काम करता है. रात में उसने परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चली गयी. उसने अपने कमरे का दरवाजा साट लिया और अपने मोबाइल से एक सुसाइड वीडियो बनाया. सुसाइड वीडियो में उसने बताया कि उसके अब जीने की कोई इच्छा नहीं है. सुसाइड वीडियो में उसने परिवार में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. चार बजे सुबह जब उसकी सास ने आवाज दी, तब वह नहीं उठी. परिवार के लोगों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह कमरे में लगे पंखे से झूल रही थी. पंडारक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का मोबाइल चेक किया गया, तब पुलिस को मौत से पहले बनाया गया एक वीडियो सामने आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है