फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र की एक युवती को सोशल साइड से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. एक युवक ने पहले उससे दोस्ती की, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और अब तक 2.40 लाख रुपये ऐंठ चुका है. इसके बाद अब वह पांच लाख रुपये की और मांग कर धमकी दे रहा है. पीड़िता ने इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. युवती ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते वह सोशल मीडिया पर एक युवक से बातचीत करती थी. इसी दौरान युवक ने उसे अनिसाबाद के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. वहां मुलाकात के बाद कुछ दिनों बाद युवक ने उसे पटना जंक्शन के पास एक होटल में बुलाया. दोनों होटल में कुछ समय साथ रहे. इसी दौरान युवक विराज आनंद ने चुपके से उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. इसके बाद धमकी देना शुरू कर दिया कि उसे फ्लैट खरीदने के लिए पैसे की जरूरत है, यदि पैसे नहीं दिये तो वीडियो वायरल कर देगा. मजबूरन युवती ने वीडियो डिलीट करवाने के नाम पर युवक को दो लाख चालीस हजार रुपये दे दिये, लेकिन इसके बाद भी युवक ने ब्लैकमेल करना जारी रखा और पांच लाख रुपये की और मांग कर रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
एमइएस में बहाली के नाम पर ठगने वाला दलाल धराया
दानापुर. आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने सेना में बहाली कराने के नाम पर छह लाख रुपये ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दलाल भरत राम चारावाही चकवा भोजपुर का निवासी है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि सेना के पूर्व हवलदार अमर कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की थी कि एमइएस में बहाली कराने के नाम पर छह लाख रुपये ठगी कर लिया था. एमइएस में बहाली भी नहीं कराया और पैसे मांगने पर आनाकानी कर रहा था. इसी पर आर्मी इंटेलिजेंस व पुलिस के सहयोग से दलाल भरत राम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भरत से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार भरत का सेना के पूर्व दलालों के साथ संलिप्ता को लेकर भी जांच पड़ताल की जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है