संवाददाता,पटना बिहार में कलाकारों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है.करते हुए बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत की है.पोर्टल को लॉन्च हुए अभी ढाई महीने ही हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में ही यह कलाकारों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो गया है.पूरे राज्य से अब तक कुल 1368 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 65 आवेदनों को तकनीकी त्रुटियों के कारण अस्वीकार कर दिया गया है.पंजीकरण के मामले में मधुबनी जिला सबसे आगे है, जहां से 225 कलाकारों ने आवेदन किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर सहरसा जिले है,जहां से अभी तक 166 आवेदन मिला है,जबकि राजधानी पटना से 41 कलाकारों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है